बंगाल को बदनाम करने वाले लोगों को हराएं : अभिषेक बनर्जी
बंगाल को बदनाम करने वाले लोगों को हराएं : अभिषेक बनर्जी
कोलकाता, पांच मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कहा कि लोगों को उनके खिलाफ वोट करना चाहिए, जो पश्चिम बंगाल की छवि खराब करना चाहते हैं।
तृणमूल कांग्रेस की कृष्णानगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार महुआ मोइत्रा के समर्थन में नदिया जिले के कालीगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो का जिक्र किया और दावा किया, ‘‘यह पूरी तरह से साबित हो गया है कि भाजपा किस तरह पश्चिम बंगाल की छवि खराब करने का अथक प्रयास कर रही है।’’
तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर आयी एक वीडियो शनिवार को जारी करते हुए दावा किया कि इस वीडियो ने टीएमसी के इस रुख की पुष्टि की है कि ‘‘घटनाओं के पीछे भाजपा का हाथ था।’’
तृणमूल कांग्रेस द्वारा जारी कथित वीडियो में संदेशखालि में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता को यह कहते सुना जा सकता है कि भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ दुष्कर्म के झूठे आरोप लगाने के लिए इलाके की महिलाओं को पैसे दिए थे। हालांकि, ‘पीटीआई-भाषा’ तृणमूल कांग्रेस द्वारा साझा किए गए वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करती है।
तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, ‘‘चंद वोटों की खातिर बंगाल को बदनाम और उसकी छवि बिगाड़ने वाले लोगों को हराएं।’’
उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में तृणमूल नेताओं के खिलाफ यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोप सामने आए हैं।
बनर्जी ने कहा, ‘‘कृष्णानगर के लोगों ने लोकसभा में अपने प्रतिनिधि के रूप में मोइत्रा को वोट दिया था, लेकिन भाजपा ने उन्हें लोकसभा से निष्कासित कर दिया था। क्या उसके खिलाफ कोई उचित जांच हुई थी। सरकार संसद में अवैध रूप से प्रवेश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा विभाजनकारी राजनीति के बीज बो रही है। अब जनता को करारा जवाब देते हुए उन्हें पहले से भी अधिक मतों से जिताकर दोबारा संसद में भेजना है।’’
तृणमूल नेता ने दावा किया कि कुछ ही समय की बात है, भाजपा का राज्य से सफाया हो जाएगा।
बनर्जी ने कहा कि केंद्र में प्रगतिशील और लोकतांत्रिक सरकार स्थापित करने का वक्त आ गया है। केंद्र में एक लोकतांत्रिक सरकार बनाने में मदद करने के लिए तृणमूल के हाथों को मजबूत करने का भी वक्त आ गया है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने दुष्कर्म के झूठे आरोप लगाए हैं, उन्हें सजा दी जानी चाहिए।
कृष्णानगर लोकसभा सीट के लिए मतदान 13 मई को होगा।
भाषा
गोला दिलीप
दिलीप

Facebook



