दिल्ली : मास्क नहीं पहनने पर रविवार को 1,100 लोगों का चालान

दिल्ली : मास्क नहीं पहनने पर रविवार को 1,100 लोगों का चालान

  •  
  • Publish Date - August 30, 2021 / 04:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस ने रविवार को मास्क नहीं पहनने पर 1,100 लोगों का चालान किया। यह जानकारी आधिकारिक आंकडों में दी गई है।

दिल्ली पुलिस द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक रविवार को कोविड-19 का उल्लंघन करने के आरोप में कुल 1,225 चालान काटे गए जिनमें से 76 चालान सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन करने पर, आठ चालान सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर और 41 चालान सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने व पान-गुटका-तंबाकू खाने पर काटे गए।

आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 19 अप्रैल से 29 अगस्त के बीच कुल 2,38,721 लोगों को मास्क नहीं पहनने पर अभियोजित किया गया है। इसी अवधि के दौरान पुलिस ने 28,734 लोगों को सामाजिक दूरी का नियम उल्लंघन करने पर, 1,463 लोगों को सार्वजिक सभा या समागम करने पर,1482 लोगों को थूकने पर और 1509 लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने, पान-गुटका और तंबाकू खाने पर दंडित किया गया।

आंकड़ों के मुताबिक 19 अप्रैल से 29 अगस्त के बीच कुल 2,71,909 चालान काटे गए है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश