दिल्ली हवाई अड्डा संचालक डायल ने कहा: वह पक्षियों से टक्कर रोकने लिए उठा रहा है कदम

दिल्ली हवाई अड्डा संचालक डायल ने कहा: वह पक्षियों से टक्कर रोकने लिए उठा रहा है कदम

  •  
  • Publish Date - May 31, 2024 / 07:16 PM IST,
    Updated On - May 31, 2024 / 07:16 PM IST

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डा संचालक ‘डायल’ ने शुक्रवार को कहा कि इसकी वन्यजीव खतरा प्रबंधन टीम हवाई क्षेत्र में पक्षियों से टक्कर को रोकने के लिए विभिन्न उपाय कर रही है।

‘देल्ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल)’ ने वन्यजीवों खासकर पक्षियों से टक्कर के खतरों के बारे में स्थानीय लोंगो को जागरूक बनाने के लिए हवाई अड्डे के निकट के क्षेत्र रंगपुरी पहाड़ी में इस सप्ताह जागरूकता अभियान भी चलाया।

एक बयान के अनुसार 29एल/11आर रनवे के संपर्क मार्ग पर स्थित रंगपुरी पहाड़ी पर यह जागरूकता अभियान इस क्षेत्र में खासकर मानसून सीजन के दौरान पक्षियों से टकराने की बढ़ती घटनाओं के समाधान के लिए आयोजित किया गया।

‘डायल’ ने यह भी कहा कि उसकी समर्पित वन्यजीव खतरा प्रबंधन टीम इस ‘एयरफील्ड’ में पक्षियों से टक्कर को रोकने के लिए विभिन्न उपाय करने में जुटी है।

उसने कहा, ‘‘पक्षियों को आकर्षित करने वाली चीजों की पहचान एवं उन्हें हटाने के लिए एयरफील्ड के 10 किलोमीटर के दायरे में नगर निकाय एजेंसियों के साथ मिलकर नियमित सर्वेक्षण किये जाते हैं।’’

इस माह के प्रारंभ में, मुंबई में दुबई से पहुंची एमिरेट्स की उड़ान की चपेट में आने के बाद करीब 40 फ्लेमिंगो (राजहंस) की मौत हो गयी थी।

विमान सुरक्षित ढंग से मुंबई में हवाई अड्डे पर उतरा लेकिन उसे नुकसान पहुंचा था।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन