दिल्ली: गणतंत्र दिवस से पहले प्रमुख स्थानों पर किया गया आतंकवाद-रोधी ‘मॉक ड्रिल’

दिल्ली: गणतंत्र दिवस से पहले प्रमुख स्थानों पर किया गया आतंकवाद-रोधी ‘मॉक ड्रिल’

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 10:25 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 10:25 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह से पहले सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों तथा आपात स्थिति में प्रतिक्रिया समय का आकलन करने के मकसद से उत्तरी दिल्ली के संवेदनशील समेत भीड़ वाले इलाकों में आतंकवाद-रोधी ‘मॉक ड्रिल’ की एक शृंखला का आयोजन किया। यहां एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जनवरी के पहले पखवाड़े के दौरान लाल किला, दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन, आईएसबीटी कश्मीरी गेट और लाहौरी गेट क्षेत्र में खारी बावली सहित संवेदनशील स्थानों पर चार ‘मॉक ड्रिल’ किए गए।

इन अभ्यासों का प्राथमिक उद्देश्य विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय को मजबूत करना और संभावित आतंकी खतरों के प्रति सतर्क रहने के लिए जनता को जागरूक करना था।

पुलिस के अनुसार, उत्तरी दिल्ली में कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, ऐतिहासिक स्मारक और प्रमुख बाजार हैं, जहां रोजाना भारी भीड़ रहती है, जिससे वे सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील हो जाते हैं।

‘मॉक ड्रिल’ में बम विस्फोटों और आतंकवादी हमलों के नकली परिदृश्यों को शामिल किया गया था, जिसमें दिल्ली पुलिस, विशेष प्रकोष्ठ, स्वाट, पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर), दिल्ली अग्निशमन सेवा, श्वान दस्ता, बम निरोधक दस्ते और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जैसी अन्य एजेंसियों ने भाग लिया।

पुलिस ने बताया कि तीन जनवरी को लाल किले के अंदर किए गए पहले ‘मॉक ड्रिल’ में हाथी गेट के पास बम विस्फोट के संदर्भ में अभ्यास किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि सात जनवरी को एक अन्य ‘मॉक ड्रिल’ में दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर चार पर आतंकवादी हमले से जुड़ा अभ्यास किया गया।

आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर 10 जनवरी को तीसरे ‘मॉक ड्रिल’ में हथियारबंद आतंकवादियों द्वारा बस प्लेटफार्म के पास गोलीबारी किए जाने और लोगों को बंधक बनाने जैसे दृश्यों पर अभ्यास किया गया।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश