Delhi Assembly Election 2025। Photo Credit: IBC24
Delhi Assembly Election 2025: नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है और शाम 6 बजे तक चलेगा। आम जनता के साथ दिल्ली के दिग्गज अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंच रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर ने #DelhiAssemblyElection2025 के लिए मतदान किया। केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि, “मैं एक शुरुआती मतदाता हूं, दिल्ली का मतदाता हूं। मुझे लगता है कि जनता बदलाव के मूड में है।”
▶️दिल्ली: केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर ने #DelhiAssemblyElection2025 के लिए मतदान किया।
▶️ एस. जयशंकर ने कहा, “मैं एक शुरुआती मतदाता हूं, दिल्ली का मतदाता हूं। मुझे लगता है कि जनता बदलाव के मूड में है…”#DelhiPolls #BJP #SJaishankar #DelhiElections2025 @DrSJaishankar pic.twitter.com/hHUe6pbv88
— IBC24 News (@IBC24News) February 5, 2025
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, “मैं एक शुरुआती मतदाता हूं, दिल्ली का मतदाता हूं। मुझे लगता है कि जनता बदलाव के मूड में है…” https://t.co/pnL7nGW0PO pic.twitter.com/T8tpzSd3DE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि, “प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है। आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है। अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है। आज हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें। गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी।
Delhi Assembly Election 2025: इधर, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है कि, दिल्ली का आज का चुनाव, सिर्फ एक चुनाव नहीं है, धर्म युद्ध है। यह अच्छाई और बुराई की लड़ाई है। यह काम और गुंडागर्दी की लड़ाई है। मेरी सभी दिल्ली वासियों से अपील है कि, अपना वोट डालें. काम के लिये वोट डालें, अच्छाई के लिए वोट डालें. सत्य की विजय होगी।