Rahul Dravid's Car Accident. Image Source- Viral Video Grab
नई दिल्लीः Rahul Dravid’s Car Accident पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की कार का मंगलवार को एक पिकअप ऑटो से टक्कर हो गई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोडिंग ऑटो के ड्राइवर के साथ बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार शाम को हुई थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि ऑटो की टक्कर के बाद राहुल द्रविड़ अपनी कार से उतरे और उसे जांचा। इस दौरान द्रविड़ और ऑटो चालक के बीच थोड़ी बहस भी हुई। हालांकि, मामला इतना बड़ा नहीं था कि पुलिस केस दर्ज किया जाए। इसलिए, किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि टक्कर बहुत जोरदार नहीं थी। राहुल द्रविड़ को वैसे तो शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है लेकिन कार में टक्कर लगने के बाद उन्हें भी गुस्सा आ गया।
▶️बेंगलुरु: पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की कार का एक्सीडेंट
▶️लोडिंग ऑटो ने मारी द्रविड़ की कार को टक्कर
▶️हादसे में किसी को नहीं आई चोट
▶️घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
▶️वीडियो में राहुल द्रविड़ और ऑटो चालक के बीच कहासुनी
▶️मामले में अभी तक नहीं की गई पुलिस शिकायत… pic.twitter.com/U8LYulBqR6— IBC24 News (@IBC24News) February 5, 2025
राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 344 वनडे मैचों में 39.17 की औसत से 10889 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 153 रन रहा। राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं। राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 दोहरे शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। राहुल द्रविड़ का टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 270 रन रहा। राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 1 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला है, जिसमें उन्होंने 31 रन बनाए हैं।