Delhi Blast Update, image source: itg
नई दिल्ली: Delhi Blast Update, दिल्ली ब्लास्ट की जांच के बीच आतंकी नेटवर्क की परते खुलते जा रही है। इस हादसे में एक नया और खतरनाक आतंक का चेहरा सामने आया है और वह है जैश-ए-मोहम्मद का महिला विंग। दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन शहीद को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी है कि डॉ. शाहीन को भारत में जैश-ए-मोहम्मद के महिला संगठन “जमात-उल-मोमिनीन” की कमान सौंपने का जिम्मा दिया गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,भारत में शाहीन का काम महिलाओं की भर्ती, ब्रेनवॉश और ऑपरेशन नेटवर्क तैयार करना था। यह नेटवर्क सोशल मीडिया के ज़रिए धीरे-धीरे विस्तार ले रहा था और स्थानीय समर्थकों की मदद से जमीनी स्तर पर काम शुरू हो चुका था। एजेंसियों का मानना है कि शाहीन लगातार पाकिस्तान स्थित अपने हैंडलर्स से संपर्क में थी।
खुफिया सूत्रों के अनुसार शाहीन शहीद को यह मिशन सौंपने वाली कोई और नहीं बल्कि सादिया अजहर थी- जो जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर की बहन है और पाकिस्तान में महिला विंग की चीफ मानी जाती है। सादिया का पति यूसुफ अजहर वही आतंकी है, जो कंधार हाईजैक साजिश का मास्टरमाइंड था।
इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियां की नजर डॉ. शाहीन के डिजिटल नेटवर्क, सोशल मीडिया कनेक्शन और संभावित सहयोगियों पर टिकी हुई है। यह खुलासा इस बात का संकेत है जैश अब भारत में महिलाओं को आतंक के नए चेहरों के रूप में इस्तेमाल करने की खौफनाक साजिश में लगा हुआ है।
आपको बता दें कि सोमवार शाम को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ था जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे के परखच्चे उड़ गए और स्ट्रीट लाइट्स तक टूट गई। इसके बाद सरकार ने यूएपीए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।