दिल्ली मंत्रिमंडल ने 18,000 स्मार्ट ब्लैकबोर्ड स्थापित करने के लिए बजट पारित किया

दिल्ली मंत्रिमंडल ने 18,000 स्मार्ट ब्लैकबोर्ड स्थापित करने के लिए बजट पारित किया

  •  
  • Publish Date - July 8, 2025 / 06:26 PM IST,
    Updated On - July 8, 2025 / 06:26 PM IST

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को बताया कि कैबिनेट ने सरकारी स्कूलों के क्लासरूम में 18,000 से अधिक स्मार्ट ब्लैकबोर्ड स्थापित करने के लिए बजट को मंजूरी दे दी है।

सूद ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘सीएम श्री स्कूलों’ में 2,466 स्मार्ट ब्लैकबोर्ड लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘18,996 स्मार्ट ब्लैकबोर्ड लगाने का काम पांच चरणों में किया जाएगा। बैठक में ब्लैकबोर्ड का उपयोग करके पढ़ाने के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण मॉड्यूल को भी पारित किया गया है।’

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप