केजरीवाल ने मंच में फाड़ी एलजी कमेटी की रिपोर्ट, देखें वीडियो

केजरीवाल ने मंच में फाड़ी एलजी कमेटी की रिपोर्ट, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - July 30, 2018 / 03:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

नई दिल्ली।  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने अलग थलग कारनामों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।रविवार के दिन अरविन्द ने ऐसी हरकत कर डाली की दिल्ली की सभा में बैठे सभी भौचक्के हो गए। कल उन्होंने आरडब्ल्यूए के सम्मेलन में  कहा कि दिल्ली में सीसीटीवी लगाने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। 

ये भी पढ़े –मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज- नीयत साफ हो तो उद्योगपतियों के साथ खड़े होने पर भी नहीं लगते दाग

 

इतना ही नहीं उन्होंने उपराज्यपाल द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट मंच पर ही  फाड़ते हुए दावा किया कि सोमवार को सबसे पहले वह 1.40 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने की फाइल पास करेंगे। इसके बाद सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दरअसल एलजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली की किसी भी दुकान ,कम्पनी या प्राइवेट जगहों में कैमरा लगाने के लिए  दिल्ली पुलिस उपायुक्त से अनुमति लेनी पड़ेगी। 

 

 

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि तीन साल से दिल्ली सरकार राजधानी में सीसीटीवी लगवाना चाहती है, लेकिन इसमें एलजी रोड़ा बने हुए हैं। जब सरकार ने 2016 में इसके लिए टेंडर निकाला तो एलजी ने उस पर रोक लगाकर कमेटी का गठन कर दिया। 

वेब डेस्क IBC24