नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) हौज खास इलाके के पास रात्रि गश्त पर निकले एक पुलिस कांस्टेबल ने चोरी के प्रयास को विफल करते हुए एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद तीन अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी सिकंदर (30), पंजाब के लुधियाना निवासी दर्शन सिंह और विजेंदर सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान सिकंदर को गोली लगी और उसका अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ट्रॉमा सेंटर में इलाज किया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया, ‘‘शुक्रवार सुबह करीब चार बजे मालवीय नगर थाने के कांस्टेबल करतार ने गश्त के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों का व्यवहार संदिग्ध पाया। जब उन्हें रुकने के लिए कहा गया तो संदिग्धों ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद इलाके में करीब 30 मिनट तक उनका पीछा किया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि खेल गांव तक पीछा किया गया, जहां उन्होंने भागने के प्रयास में कांस्टेबल पर लोहे की रॉड से हमला किया।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया, ‘‘हमलावरों ने कांस्टेबल के सिर पर निशाना साधा, लेकिन उनके हेलमेट के कारण वह बच गए और उन्हें किसी तरह से गंभीर चोट नहीं लगी। हमले के बीच, करतार ने पहले मौखिक चेतावनी दी और फिर हवा में चेतावनी के तौर पर गोली चलाई। जब हमलावर नहीं माने, तो उन्होंने आत्मरक्षा में एक गोली चलाई, जो एक हमलावर के पैर में लगी।’’
डीसीपी ने कहा कि शोरगुल सुनकर पास के एशियाड गांव के स्थानीय सुरक्षा कर्मी कांस्टेबल की मदद के लिए आए। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की मदद से तीनों बदमाशों को काबू में कर हिरासत में ले लिया गया। कांस्टेबल के दाहिने हाथ में मामूली चोट लगी है।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश