दिल्ली: बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल का पीछा करते हुए कांस्टेबल को लगी गोली

दिल्ली: बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल का पीछा करते हुए कांस्टेबल को लगी गोली

  •  
  • Publish Date - March 10, 2021 / 11:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र में दो व्यक्तियों का पीछा करते हुए पुलिस के एक कांस्टेबल को गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना सुबह नौ बजे हुई।

पुलिस के अनुसार, डिफेंस कॉलोनी पुलिस थाने के कांस्टेबल नवीन बीआरटी से थाने की ओर आ रहे थे जब उन्होंने बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल देखी और उसका पीछा करने लगे।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, “इस बीच उन्होंने क्षेत्र की घेराबंदी करने के लिए कांस्टेबल मनीष को भी कॉल किया। दोनों संदिग्धों ने नवीन पर गोली चला दी जो उनके पैर में लगी।”

डीसीपी ने कहा कि दोनों कांस्टेबल आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रहे और पिस्तौल बरामद कर ली। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र और नवदीप के रूप में की गई है।

भाषा यश अनूप

अनूप