दिल्ली: पहाड़गंज में ई-रिक्शा पल्टी, एक स्कूली छात्रा की मौत
दिल्ली: पहाड़गंज में ई-रिक्शा पल्टी, एक स्कूली छात्रा की मौत
नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) मध्य दिल्ली के पहाड़गंज चौक पर यातायात सिग्नल पार करने की हड़बड़ी में कथित तौर पर चालक की लापरवाही से एक ई-रिक्शा पलट गई, जिससे उसमें सवार एक स्कूली छात्रा (16) की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी पहाड़गंज निवासी ई-रिक्शा चालक दिलीप (46) को स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर ही पकड़ लिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने एक बयान में कहा कि उस ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है और मामले को सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (एमएसीटी) को भी सौंप दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पहाड़गंज पुलिस थाने के सामने हुई, जब एक व्यक्ति और तीन स्कूली छात्राओं को ले जा रहा वाहन पलट गया।
उपायुक्त ने कहा, ‘चालक ने कथित तौर पर लाल सिग्नल की अनदेखी की और ई-रिक्शा को तेज रफ्तार से चलाया, जिससे उसका संतुलन बिगड़ा और वह पलट गया। हादसे में एक लड़की को सिर में गंभीर चोटें आई। अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। बाकी दो नाबालिग लड़कियां भी घायल हो गई हैं। वहीं ई-रिक्शा में मौजूद अन्य व्यक्ति मोहम्मद जाहिद को पैर में चोट लगी है।’
पुलिस ने बताया कि लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख लिया गया है जबकि दो घायल स्कूली छात्राएं उपचाराधीन हैं। जाहिद का भी इलाज किया जा रहा है।
भाषा सुमित नरेश
नरेश

Facebook



