पुतिन से एक सप्ताह तक कीव पर हमले नहीं करने का अनुरोध किया: ट्रंप

Ads

पुतिन से एक सप्ताह तक कीव पर हमले नहीं करने का अनुरोध किया: ट्रंप

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 12:20 AM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 12:20 AM IST

कीव, 29 जनवरी (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से आग्रह किया है कि वह यूक्रेन की राजधानी कीव पर एक हफ्ते तक हमले ना करें, क्योंकि क्षेत्र भीषण ठंड के दौर से गुजर रहा है।

ट्रंप का यह आग्रह ऐसे समय में आया है, जब रूस यूक्रेन के बिजली प्रतिष्ठानों सहित अहम बुनियादी ढांचों पर लगातार हमले कर रहा है, जिससे भीषण ठंड के बीच देश भर में बड़ी संख्या में लोग बिजली से वंचित हो गए हैं।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आयोजित एक कैबिनेट बैठक में कहा, ‘‘मैंने राष्ट्रपति पुतिन से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध किया कि वह भीषण ठंड के दौरान एक सप्ताह तक कीव और अन्य शहरों व कस्बों पर हमले ना करें।’’

उन्होंने दावा किया कि पुतिन ‘‘इस बात पर सहमत हो गए हैं।’’

हालांकि, फिलहाल रूस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इस बीच, अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि रूस द्वारा यूक्रेन के दक्षिणी जापोरिज़्ज़िया क्षेत्र में रात में किये गए ड्रोन हमले में तीन लोगों की मौत हो गई।

एपी पारुल अमित

अमित