दिल्ली सरकार अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए वार्षिक पुरस्कार कार्यक्रम शुरू करेगी
दिल्ली सरकार अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए वार्षिक पुरस्कार कार्यक्रम शुरू करेगी
नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बेहतर शासन व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए एक वार्षिक पुरस्कार योजना शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की, जिसके तहत हर साल अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और विभागों को सम्मानित किया जाएगा।
अधिकारियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा, जिनमें सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर, सर्वश्रेष्ठ विभाग, सर्वश्रेष्ठ एसडीएम और सर्वश्रेष्ठ जिलाधिकारी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री गुप्ता ने जिला मजिस्ट्रेट, उप-जिला मजिस्ट्रेट, सब-रजिस्ट्रार और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी ईमानदारी और पारदर्शिता से काम करें क्योंकि सरकार की छवि उनके आचरण से तय होती है।
उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा और बाढ़ के दौरान अधिकारियों ने उल्लेखनीय प्रतिबद्धता दिखाई। गुप्ता ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस तरह का समर्पित कार्य जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाले कार्यक्रम जैसे रामलीला और दुर्गा पूजा कांवड़ यात्रा की तरह ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ के तहत आयोजित कराई जाएं ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि राजधानी में सरकारी भूमि पर कोई अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। गुप्ता ने अधिकारियों को अवैध कब्जों को हटाने और चारदीवारी बनाने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए।
भाषा प्रीति माधव
माधव

Facebook



