दिल्ली सरकार रामलीला और दुर्गा पंडाल समितियों को मुफ्त बिजली देगी

दिल्ली सरकार रामलीला और दुर्गा पंडाल समितियों को मुफ्त बिजली देगी

  •  
  • Publish Date - September 6, 2025 / 08:41 PM IST,
    Updated On - September 6, 2025 / 08:41 PM IST

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आगामी त्योहारों के मौसम से पहले शनिवार को रामलीला और दुर्गा पंडाल समितियों की मदद के लिए कई उपायों की घोषणा की।

इन उपायों में मुफ्त बिजली, ‘सिंगल-विंडो’ प्रणाली के जरिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) और बेहतर नागरिक सुविधाएं शामिल हैं।

रामलीला समितियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार 1,200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी, जबकि केवल 25 प्रतिशत सुरक्षा राशि जमा करने पर मीटर लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा, “सभी रामलीला और दुर्गा पंडाल समितियों के लिए यह खुशखबरी है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम स्थलों पर शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, एंबुलेंस और दमकल गाड़ियों जैसी सार्वजनिक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

प्रशासनिक अड़चनों को दूर करने के लिए सरकार विभिन्न सेवाओं के वास्ते एनओसी ‘सिंगल-विंडो’ प्रणाली के जरिए जारी करेगी, जिससे आयोजकों को विभिन्न विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

गुप्ता ने कहा, “दिल्ली सरकार मैदानों की सफाई भी सुनिश्चित करेगी। किसी भी समस्या के तुरंत समाधान के लिए एक समिति का गठन किया गया है।”

उन्होंने कहा कि शहर का दिवाली समारोह “भव्य” होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम के आगमन की तैयारियां भव्य होंगी, जिसमें नागरिकों के लिए केंद्र सरकार की जीएसटी योजना और दिल्ली सरकार की सहायता शामिल होगी।

इससे पहले दिल्ली सरकार ने कांवड़ समितियों को भी इसी तरह का समर्थन दिया था।

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश