दिल्ली के कोहाट एनक्लेव में भीषण आग से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

दिल्ली के कोहाट एनक्लेव में भीषण आग से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - April 13, 2018 / 05:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नई दिल्ली। कोहाट एंक्लेव के मकान नंबर 484 में गुरुवार रात आग लग गई। ये आग इतनी भीषण थी कि देखते देखते पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया।

ये भी पढ़ें- उन्नाव-कठुवा रेप केस का विरोध, इंडिया गेट पर कांग्रेस ने किया कैंडल मार्च

बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले नागपाल परिवार इस आग की चपेट में आ गया और परिवार के मुखिया राकेश, उनकी पत्नी टीना, बेटा दिव्यांशु और बेटी श्रेया की मौत हो गई है।

 

बिल्डिंग के गार्ड ने धुंआ देखकर पूरी बिल्डिंग की घंटिया बजा दी जिसको सुनकर पूरी बिल्डिंग के लोग नीचे आ गए। लेकिन नागपाल परिवार नीचे नही आ पाया।

ये भी पढ़ें- मोदी के दौरे में मौसम का अड़ंगा, 3 दिन आंधी-बारिश के आसार

दिल्ली फायर सर्विस की टीम ने नागपाल परिवार के चारों सदस्यों की लाशें सीढ़ियों के पास से बरामद की है इन चारों की मौत दम घुटने से हुई है। पड़ोसियों का आरोप है कि अगर दिल्ली फायर सर्विस की टीम समय से मौके पर आ जाती तो ये हादसा टल सकता था।

 

 

वेब डेस्क, IBC24