नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा)बाहरी दिल्ली के मुंडका के आसपास के गांवों के लोगों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन शहरी विस्तार मार्ग (यूईआर)-2 पर एक टोल प्लाजा के पास विरोध प्रदर्शन किया। उन्होने स्थानीय लोगों को टोल शुल्क से छूट देने की मांग की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक मुंडका और आसपास के गांवों के लगभग 50 से 60 लोगों ने विरोध जताने के लिए सोमवार को भी यूईआर-दो टोल को कुछ मिनटों के लिए जाम कर दिया था।
पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ ग्रामीण टोल प्लाजा के निकट रहने वाले लोगों के लिए मुफ्त आवाजाही की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं। वे अपनी मांगों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों से मिलना चाहते थे।’’
अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस थाने की टीम को मौके पर तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बातचीत के बाद प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गए।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) सचिन शर्मा ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन से अधिक चर्चा के लिए जमा भीड़ थी, क्योंकि ग्रामीण अपनी चिंताओं को सीधे एनएचएआई अधिकारियों तक पहुंचाना चाहते थे।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश