दिल्ली: कारोबार संबंधी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति पर हमला, चार लोगों पर मामला दर्ज

दिल्ली: कारोबार संबंधी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति पर हमला, चार लोगों पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 03:51 PM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 03:51 PM IST

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) दिल्ली के रोहिणी में कारोबार संबंधी विवाद को लेकर 35 वर्षीय ट्रैवल एजेंट पर चार लोगों द्वारा कथित तौर पर हमला करने का मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना बीती रात करीब 12.30 बजे हुई जब पीड़ित प्रदीप कुमार रोहिणी के सेक्टर 16 स्थित अपने कार्यालय में थे।

पुलिस के अनुसार, रात करीब 12.54 बजे एक पीसीआर कॉल आई जिसमें आरोप लगाया गया कि तीन से चार लोग कुमार के कार्यालय में घुस आए और उन्हें लाठियों से पीटा।

अधिकारी ने कहा कि के. एन. काटजू मार्ग पुलिस थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और बाद में बीएसए अस्पताल गई जहां घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा था।

हरियाणा निवासी पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सेक्टर 16 स्थित एक अन्य ‘ट्रैवल ग्रुप’ के साथ यात्री सेवाओं को लेकर उसकी व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता थी।

अपने बयान में प्रदीप ने आरोप लगाया कि सोनू झाकर ने नवीन (झाकर के चचेरे भाई) और दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उस पर हमला किया।

आरोपियों ने भागने से पहले कथित तौर पर कार्यालय की मेज पर रखे दो मोबाइल फोन भी उठाकर अपने पास रख लिए।

शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है।

भाषा संतोष मनीषा

मनीषा

ताजा खबर