दिल्ली: बाइक सवारों से कहासुनी के बाद चाकू से हमला करके एक व्यक्ति की हत्या, दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली: बाइक सवारों से कहासुनी के बाद चाकू से हमला करके एक व्यक्ति की हत्या, दो लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 07:37 PM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 07:37 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अमन विहार में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों के साथ हुई मामूली कहासुनी के बाद 35 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू से हमला करके हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अविनाश (35) के रूप में हुई है और वह 31 दिसंबर को देर रात करीब दो बजे अमन विहार में घायल अवस्था में पड़ा पाया गया था।

पुलिस के मुताबिक, अविनाश को पहले संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अगले दिन उसकी मौत हो गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा रिपोर्टों से पुष्टि हुई है कि मौत का कारण चाकू के घाव थे, जिसके बाद भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान ‘मोबाइल क्राइम यूनिट’ और रोहिणी स्थित ‘फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला’ की टीमों ने घटनास्थल का मुआयना किया व फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए।

पुलिस ने तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर एक आरोपी साहिल को गिरफ्तार किया, जो पूठ कलां का निवासी है।

पुलिस ने बताया कि लगातार पूछताछ के दौरान साहिल ने अपराध में अपनी संलिप्तता कथित तौर पर स्वीकार कर ली और अपने साथी हर्ष उर्फ ​​नोनी की भूमिका का खुलासा किया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार थे और उनका पैदल चल रहे अविनाश से कथित तौर पर झगड़ा हो गया।

पुलिस ने बताया कि कहासुनी बढ़ गई, जिसके परिणामस्वरूप दोनों ने चाकू से हमला करके अविनाश की हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक, मोटरसाइकिल और अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने के लिए मामले की जांच जारी है।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष