दिल्ली: डकैती और हत्या के मामले में तीन साल से वांछित आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली: डकैती और हत्या के मामले में तीन साल से वांछित आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 23, 2024 / 08:22 PM IST,
    Updated On - December 23, 2024 / 08:22 PM IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने डकैती और हत्या के मामले में तीन साल से वांछित 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अंकित नामक आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2018 में महेंद्र पार्क थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने जहांगीर पुरी में एक कारखाने के बाहर राजेश गुप्ता से डकैती करने के बाद कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी थी।

पुलिस ने बताया कि मुकदमे के दौरान अंकित को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था, हालांकि 2021 में अंतरिम जमानत दे दी गई थी, लेकिन उसके बाद से वह फरार था।

पुलिस ने बताया कि 20 दिसंबर को एक गुप्त सूचना के आधार पर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से अंकित को गिरफ्तार किया गया।

भाषा प्रीति माधव

माधव