दिल्ली मेट्रो स्टेशन पहुंच एवं गतिशीलता कार्यक्रम की शुरुआत

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पहुंच एवं गतिशीलता कार्यक्रम की शुरुआत

  •  
  • Publish Date - September 1, 2022 / 10:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) दिल्ली सरकार और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने टोयोटा मोबिलिटी फाउंडेशन (टीएमएफ)और वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (डब्ल्यूआरआई) इंडिया के साथ मिलकर मेट्रो रेल नेटवर्क से आवाजाही से जुड़े मल्टी-मोडल एकीकरण में सुधार लाने के उद्देश्य से एक पहल शुरू की है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को एक बयान जारी करके दी गई।

दिल्ली में स्टेशन पहुंच एंव गतिशीलता प्रोग्राम (एसटीएएमपी) टीएमफ और डब्ल्यूआरआई इंडिया की पहल का सातवां संस्करण है, जिसे दिसंबर 2016 में शुरू किया गया था, ताकि भारतीय शहरों में उच्च गुणवत्ता वाली संपर्क सुविधा अंतिम छोर तक प्रदान की जा सके।

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश