दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के निकट मालगाड़ी पटरी से उतरी, एक व्यक्ति की मौत

दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के निकट मालगाड़ी पटरी से उतरी, एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - February 17, 2024 / 08:50 PM IST,
    Updated On - February 17, 2024 / 08:50 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) दिल्ली में सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक मालगाड़ी के दस डिब्बे पटरी से उतर गये। इस हादसे में एक कूड़ा बीनने वाले की मौत हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 70 वर्षीय कूड़ा बीनने वाले का शव एक डिब्बे के नीचे से बरामद किया गया जिसकी पहचान रफीक के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि वह रेलवे द्वारा रखे गए ठेकेदार के तहत तीन अन्य कर्मचारियों के साथ काम कर रहा था।

अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में रफीक के साथी सुरक्षित हैं।

पुलिस उपायुक्त (रेलवे) के.पी.एस. मल्होत्रा ने कहा, ‘‘सहकर्मियों से पूछताछ और दुर्घटनास्थल की जांच के दौरान प्रथम दृष्टया कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है।’’

यह घटना शनिवार को सुबह उस समय हुई जब ट्रेन जखीरा फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रही थी।

रेलवे पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि घटना में 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं और बचाव अभियान जारी है।

बचाव कार्य के लिए रेलवे पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लदे थे जो मुंबई से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी।’’

अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञ के साथ सचल अपराध दस्ते को भी बुलाया गया है जो घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।

अधिकारी ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था सामान्य है और रेलवे की प्रक्रियाओं और बचाव अभियान के बाद पटरी पर ट्रेन परिचालन फिर से शुरू किया जाएगा।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पटरी किनारे रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई।

घटना का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में, दुर्घटना होते ही निवासियों को भागते देखा जा सकता है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश