दिल्ली: ग्रेटर कैलाश-1 में दीवार का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति घायल, पांच वाहन क्षतिग्रस्त

दिल्ली: ग्रेटर कैलाश-1 में दीवार का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति घायल, पांच वाहन क्षतिग्रस्त

दिल्ली: ग्रेटर कैलाश-1 में दीवार का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति घायल, पांच वाहन क्षतिग्रस्त
Modified Date: September 5, 2025 / 04:09 pm IST
Published Date: September 5, 2025 4:09 pm IST

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 में शुक्रवार को दीवार का एक हिस्सा ढह जाने से एक वाहन चालक घायल हो गया और वहां खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि लगभग 30 से 35 फुट लंबी इस दीवार का रखरखाव टाटा टेलीकॉम और वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को इस संबंध में सूचना मिली और पुलिसकर्मियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस अधिकारियों ने पाया कि एक वाहन चालक मनोज को मामूली चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया है।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि वहां खड़े पांच वाहन भी इस घटना से क्षतिग्रस्त हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकारियों ने स्थिति का आकलन किया है और पुष्टि की है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। अधिकारियों ने बताया कि यह दीवार पुरानी और असुरक्षित मानी गई है, जिसके कारण आसपास के निवासियों को सलाह दी गई है कि वे दीवार के पास वाहन खड़े करने से बचें और खुद भी वहां पर खड़े न हों।

डीसीपी ने कहा, ‘‘टाटा टेलीकॉम और वन विभाग दोनों को तत्काल मरम्मत कार्य करने के लिए सूचित कर दिया गया है, ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना न हो। दीवार ढहने के कारणों की जांच की जा रही है।’’

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में