नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक संगठित अपराध गिरोह के कथित सरगना को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान राजेश शर्मा उर्फ विवेक के रूप में हुई है, जो स्वरूप नगर का रहने वाला है।
शर्मा कथित तौर पर एक संगठित आपराधिक गिरोह का सरगना था, जो पिछले एक दशक से लूट, डकैती, हत्या, अपहरण और लोक सेवकों पर हमले जैसे गंभीर अपराध के मामलों में शामिल रहा है।
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह आर्थिक लाभ के लिए हिंसा, दबाव और धमकी का इस्तेमाल कर अपराध करता था और संपत्ति की वसूली करता था, जिससे शहर के कई इलाकों में लोगों के बीच भय का माहौल बन गया था।
आरोपी एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में शस्त्र अधिनियम के तहत मामले सहित कुल 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच अधिकारियों ने बताया कि शर्मा लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहा था और बार-बार नोटिस देने के बावजूद जांच में शामिल नहीं हो रहा था। उसके खिलाफ 18 नवंबर को गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे, जिसके बाद दो दिसंबर को भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई की गई।
आखिरकार उसे 15 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद आगे की जांच के लिए पुलिस ने उसकी हिरासत हासिल की।
पुलिस हिरासत के दौरान गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाए गए। 19 दिसंबर को मकोका की धारा 18 के तहत आरोपी का इकबालिया बयान दर्ज किया गया।
पुलिस ने कहा कि गिरोह के अन्य सहयोगियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आगे की जांच जारी है।
भाषा सुरभि माधव
माधव