दिल्ली पुलिस ने रोहिणी से गोगी-लाकड़ा गिरोह के शार्पशूटर को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने रोहिणी से गोगी-लाकड़ा गिरोह के शार्पशूटर को किया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 27, 2025 / 04:33 PM IST,
    Updated On - February 27, 2025 / 04:33 PM IST

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने रोहिणी इलाके से गोगी-अंकेश लाकड़ा गिरोह के 23 वर्षीय शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान विशाल लाकड़ा के रूप में हुई है जो अंकेश लाकड़ा का करीबी सहयोगी है।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने 25 फरवरी को रोहिणी से विशाल को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक पिस्तौल और दो कारतूस जब्त किए।

डीसीपी ने कहा, “ आरोपी पर शस्त्र कानून की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके घर पर एक और एक पिस्तौल और कारतूस रखे हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने एक पिस्तौल और दो और कारतूस बरामद किए।”

अधिकारी के मुताबिक, विशाल ने गोगी-लाकड़ा गिरोह का सक्रिय सदस्य होने की बात भी स्वीकार की और बताया कि वह और अंकेश लाकड़ा दोनों मूल रूप से दिल्ली के मुंडका गांव के रहने वाले हैं।

विशाल को पहले भी दो बार जेल हो चुकी है।

कुमार ने बताया कि दूसरी बार जेल जाने के दौरान वह अंकेश लाकड़ा का करीबी बन गया, जिसे वह अपना गुरु मानता है।

डीसीपी ने बताया, “ हाल में विशाल के करीबी सहयोगी अमित लाकड़ा की हत्या प्रतिद्वंद्वी नीरज बवाना गिरोह के सदस्यों ने कर दी थी, जिससे अंकेश बहुत आहत हुआ और उसने बदला लेने का संकल्प लिया।”

उन्होंने बताया, ‘अंकेश ने विशाल को पिस्तौल खरीदने और नीरज बवाना-टिल्लू गिरोह से बदला लेने का काम सौंपा। विशाल आगे के निर्देशों का इंतजार कर रहा था, तभी उसे गिरफ्तार कर अवैध पिस्तौलें बरामद की गयीं।”

भाषा नोमान माधव

माधव