दिल्ली पुलिस का एएसआई रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस का एएसआई रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 07:19 PM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 07:19 PM IST

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में ज़ब्त की गई एक मोटरसाइकिल छोड़ने के लिए 7000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, नेब सराय निवासी शिकायतकर्ता हितेश ने आरोप लगाया कि मामूली विवाद के बाद एएसआई पीआर मीणा उसकी मोटरसाइकिल महरौली थाने ले गया।

शिकायत के आधार पर, दिल्ली पुलिस के सतर्कता प्रकोष्ठ ने जाल बिछाया और 7000 रुपये के रंग लगे नोटों का इस्तेमाल किया जो कथित तौर पर सैलून में काम करने वाले मोहम्मद शाकिर को दिए गए थे।

पुलिस के अनुसार, शाकिर ने यह पैसा महरौली थाने के अंदर कथित तौर पर एएसआई मीना को दिया। सतर्कता टीम ने शाकिर को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से यह पैसा बरामद किया। इसके बाद, शाकिर और मीना दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारियों के मुताबिक, भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों को राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया जाएगा।

भाषा नोमान नरेश

नरेश