दिल्ली पुलिस ने 66 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया, निर्वासन प्रक्रिया जारी

दिल्ली पुलिस ने 66 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया, निर्वासन प्रक्रिया जारी

  •  
  • Publish Date - June 8, 2025 / 12:29 AM IST,
    Updated On - June 8, 2025 / 12:29 AM IST

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) दिल्ली पुलिस ने शहर में कई वर्षों से अवैध रूप से रह रहे 66 बांग्लादेशी नागरिकों को शनिवार को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि उत्तर-पश्चिम दिल्ली में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे इन लोगों को बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन विदेशी नागरिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और पहचान सत्यापन की प्रक्रिया विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के साथ समन्वय में शुरू कर दी गई है। इन सभी लोगों ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था और वे वीजा एवं आप्रवासन नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।

अधिकारी ने कहा, “एफआरआरओ इन सभी के निर्वासन से पहले कानूनी और दस्तावेज संबंधी औपचारिकताएं पूरी कर रहा है। सभी को नियमानुसार बांग्लादेश भेजा जाएगा।”

भाषा राखी प्रशांत

प्रशांत