दक्षिणपूर्वी दिल्ली में पुलिस अधिकारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

दक्षिणपूर्वी दिल्ली में पुलिस अधिकारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

दक्षिणपूर्वी दिल्ली में पुलिस अधिकारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की
Modified Date: October 4, 2023 / 11:16 pm IST
Published Date: October 4, 2023 11:16 pm IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) दक्षिणपूर्वी दिल्ली के भोगल इलाके में एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ने अपने आवास पर कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अनिल कुमार सिसोदिया दक्षिण-पश्चिम जिले में तैनात थे।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। उसने बताया कि सिसोदिया की पत्नी की सोमवार को मौत हो गई थी।

 ⁠

सिसोदिया का शव बुधवार शाम को उस वक्त मिला जब दक्षिण-पश्चिम जिले के कर्मचारी द्वारा लगातार फोन और मैसेज किए जाने के बाद भी सिसोदिया ने उनका जवाब नहीं दिया। बाद में कर्मचारी भोगल में मस्जिद लेन स्थित उनके घर पहुंचे। एसीपी मंगलवार रात करीब नौ बजे ड्यूटी के बाद अपने घर आए थे।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उसने कहा कि सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। सिसोदिया अपनी पत्नी के साथ रहते थे।

भाषा साजन अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में