दिल्ली पुलिस ने मणिपुर से लाई गई हेरोइन जब्त की, तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने मणिपुर से लाई गई हेरोइन जब्त की, तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 6, 2024 / 10:21 PM IST,
    Updated On - April 6, 2024 / 10:21 PM IST

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में तस्करी के लिए मणिपुर से लाई गई 10 किलोग्राम हेरोइन पकड़े जाने के बाद 37 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमित कौशिक ने कहा कि 40 करोड़ रुपये की हेरोइन की खेप एक ट्रक में ड्राइवर के केबिन में ‘फ्यूज बॉक्स’ में छिपाई गई थी।

ट्रक चालक की पहचान राजस्थान के मूल निवासी सरवन बिश्नोई के रूप में हुई, जिसे शुक्रवार को अपराध शाखा की एक टीम ने ओखला से पकड़ लिया।

कौशिक ने कहा कि बिश्नोई ने खुलासा किया कि वह पिछले पांच वर्ष से मणिपुर के रास्ते दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और राजस्थान में म्यांमा से हेरोइन की आपूर्ति में लिप्त रहा है।

उन्होंने बताया कि बिश्नोई को मणिपुर से देश के अन्य इलाकों में मादक पदार्थ ले जाने के लिए 20,000 रुपये प्रति किलोग्राम हेरोइन मिलती थी।

उन्होंने बताया कि बरामद ट्रक भी बिश्नोई का है।

भाषा जोहेब माधव

माधव