दिल्ली पुलिस का नया अभियान शुरू, यातायात नियमों में किया बड़ा बदलाव, यहां देखें नए नियम…

  •  
  • Publish Date - August 21, 2022 / 11:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

Major change in traffic rules : नई दिल्ली – देश के कई प्रदेशों में यातायात सुरक्षा नियमों को सख्त किया जा रहा है। इसके साथ ही उनमें बदलाव भी किए जा रहे है। वाहनों से होने वाले प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने नया कदम उठाया है। अगर आप सभी ने भी अपनी कार या बाइक में प्रेशर हॉर्न और परिवर्तित साइलेंसर लगवाएं हों तो सावधान हो जाइये। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अब आपका चालान काट देगी।  दिल्ली यातायात पुलिस के मुताबिक उसने वाहनों में प्रेशर हॉर्न और परिवर्तित साइलेंसर का उपयोग करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। आपको बता दें कि यातायात पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को इस अभियान के संबंध में सूचित किया है।  दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ट्वीट करके रोड पर नियम तोड़ने वालों के लिए ये अल्टीमेटम दिया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : रामायण की ‘सीता’ ने PakPMO को किया टैग, हो गई ऐसी भूल, यूजर्स बोले- हे प्रभु कहां हो आप! 

Major change in traffic rules : ट्रैफिक विभाग ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘दिल्ली यातायात पुलिस अपने वाहनों में प्रेशर हॉर्न, परिवर्तित साइलेंसर का उपयोग करने वालों पर जुर्माना लगाएगी। दिल्ली में शोर नहीं।’ हालाँकि इस विषय को लेकर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस पहले भी ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती थी, लेकिन अब उन पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। इसी के साथ अधिकारी ने कहा, ‘नियमों का उल्लंघन करके और प्रेशर हॉर्न तथा परिवर्तित साइलेंसर का उपयोग करके ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों का चालान काटा जाएगा।’

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें