Delhi Protest Update: फटे हुए कपड़े, घायल प्रदर्शनकारी… दिल्ली प्रोटेस्ट पर वकील का खुलासा, तीन दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में मिली सुरक्षा

Delhi Protest Update: फटे हुए कपड़े, घायल प्रदर्शनकारी... दिल्ली प्रोटेस्ट पर वकील का खुलासा, तीन दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में मिली सुरक्षा

  •  
  • Publish Date - November 24, 2025 / 11:07 PM IST,
    Updated On - November 24, 2025 / 11:08 PM IST

Delhi Protest Update/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली प्रोटेस्टर्स की हालत दहला देने वाली
  • घायल छात्राएं और वकील का आरोप
  • ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजकर मिली सुरक्षा- वकील

दिल्ली: Delhi Protest Update:  राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर को लेकर इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों के काम में बाधा डालने और उन पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार 17 लोगों को दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपियों के खिलाफ संसद मार्ग थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत विभिन्न अपराधों के लिए एक मामला दर्ज किया गया है, जिसमें लोक सेवक द्वारा प्रख्यापित आदेश की अवज्ञा, लोक सेवक को कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल प्रयोग, लोक कार्यों के निर्वहन में लोक सेवक को बाधित करना, सरकार के विरुद्ध अपराध करने की साजिश शामिल है।

आरोपियों को तीन दिन के लिए जेल (Delhi protest arrests)

Delhi Protest Update:  न्यायिक मजिस्ट्रेट साहिल मोंगा ने 17 आरोपियों को तीन दिन के लिए जेल भेज दिया। दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था। रविवार को प्रदर्शन स्थल पर स्थिति तब बिगड़ गई जब प्रदर्शनकारियों को हटाए जाने के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर पुलिस कर्मियों पर ‘पेपर स्प्रे’ का इस्तेमाल किया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि धक्कामुक्की के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मियों पर ‘पेपर स्प्रे’ इस्तेमाल किया, जो असामान्य और दुर्लभ है। इससे पहले, प्रदर्शन से जुड़े एक अन्य मामले में, दिल्ली पुलिस ने एक अदालत को बताया कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों पर ‘पेपर स्प्रे’ का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार पांच प्रदर्शनकारी मारे गए माओवादी नेता माडवी हिडमा के समर्थन में नारे लगा रहे थे।

छात्राओं को मिली ज्यूडिशियल कस्टडी (India Gate air pollution protes)

Delhi Protest Update:  न्यायिक मजिस्ट्रेट अरिदमन सिंह चीमा उन पांच छात्रों के खिलाफ मामले की सुनवाई कर रहे थे जिनके खिलाफ कर्तव्य पथ थाने में बीएनएस के विभिन्न प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पांच प्रदर्शनकारियों को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने मामले में एक व्यक्ति को उसकी उम्र सत्यापित होने तक अवलोकन गृह भेज दिया। प्रोटेस्टर्स की वकील वर्टिका मणि ने कहा कि एक केस में दो दिन और दूसरे में तीन दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी मिली है। हमने खुद हालात देखे। प्रोटेस्टर्स घायल थे लड़कियों के कपड़े फटे हुए थे और जो प्रोटेस्ट कर रही थीं, उनकी हालत बहुत खराब थी। वकीलों को भी उनसे मिलने नहीं दिया गया जो बिल्कुल गलत है। आप गिरफ्तारी का कारण नहीं बता रहे हैं न ही यह साफ कर रहे हैं कि उन्हें हिरासत में लिया गया था या फॉर्मल तौर पर गिरफ्तार किया गया था। हमारे लिए यह पक्का करना ज़रूरी था कि बच्चों के मेंटल ट्रॉमा और उन्हें हुए टॉर्चर को ठीक किया जाए। इससे यह पक्का होना चाहिए कि उनके साथ ऐसा दोबारा न हो। हमें बहुत खुशी है कि अब उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है जिससे उनकी सेफ्टी पक्की हो गई है।

यह भी पढ़ें

इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन में कितने लोग गिरफ्तार हुए?

A1: दिल्ली पुलिस ने 17 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार लोगों को अदालत ने क्या सजा दी?

A2: अदालत ने आरोपियों को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर क्या हमला हुआ?

A3: प्रदर्शनकारी कथित रूप से पेपर स्प्रे का इस्तेमाल कर पुलिस पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे।