दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 3.2 डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर’ के महेश पलावत ने कहा, ’17 से 20 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि शुरू होने की उम्मीद है, और अगले कुछ दिनों में हल्की शीतकालीन वर्षा होने की संभावना है।’
उन्होंने कहा कि 23 से 26 जनवरी के बीच एक और शीत लहर आने का अनुमान है, जब तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना है।
शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है।
शाम छह बजे सापेक्षिक आर्द्रता 72 प्रतिशत दर्ज की गई।
दिन की शुरुआत में, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 354 दर्ज किया गया, जो ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में आता है। शाम छह बजे तक यह बढ़कर 416 हो गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।
अधिकारियों ने बताया कि वायु गुणवत्ता की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए, एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने शुक्रवार को चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के तीसरे चरण को लागू कर दिया।
वायु गुणवत्ता में अस्थायी सुधार के बाद दो जनवरी को ग्रैप के तीसरे चरण के प्रतिबंध हटा दिए गए थे, लेकिन ग्रैप चरण एक और दो के तहत कई प्रतिरोधक और नियंत्रण उपाय लागू थे।
ग्रैप के तहत, वायु गुणवत्ता को खराब (एक्यूआई 201-300), बेहद खराब (301-400), गंभीर (401-450) और अति गंभीर (450 से ऊपर) के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
भाषा तान्या दिलीप
दिलीप

Facebook


