दिल्ली दंगे: अदालत ने आरोपी सैफी की मेडिकल रिपोर्ट पेश करने को कहा

दिल्ली दंगे: अदालत ने आरोपी सैफी की मेडिकल रिपोर्ट पेश करने को कहा

  •  
  • Publish Date - July 26, 2022 / 12:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नयी दिल्ली,25 जुलाई (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को तिहाड़ जेल के अधिकारियों को 2020 की शुरूआत में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों से जुड़े एक मामले के आरोपी खालिद सैफी की चिकित्सकीय रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने जेल अधीक्षक को बुधवार तक चिकित्सकीय रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया।

सैफी के वकील ने एक अर्जी दायर की है, जिसमें कहा गया है कि आरोपी ‘‘तेज बुखार, उच्च मधुमेह और दस्त’’से पीड़ित है।

सैफी को फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों के मामले में कई धाराओं के तहत आरोपित किया गया है।

भाषा शोभना सुभाष

सुभाष