दिल्ली: अमन विहार गोलीबारी मामले में राज्य स्तरीय पूर्व कबड्डी खिलाड़ी सहित दो गिरफ्तार

दिल्ली: अमन विहार गोलीबारी मामले में राज्य स्तरीय पूर्व कबड्डी खिलाड़ी सहित दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 1, 2025 / 08:15 PM IST,
    Updated On - August 1, 2025 / 08:15 PM IST

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) दिल्ली के अमन विहार में हाल में हुई गोलीबारी के एक मामले में राज्य स्तरीय एक पूर्व कबड्डी खिलाड़ी समेत दो शार्पशूटर को मामले में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की पहचान हिमांशु उर्फ हेलीकॉप्टर (22) और आदित्य उर्फ भूखा (19) के रूप में हुई है। हिमांशु राज्य स्तर का पूर्व कबड्डी खिलाड़ी है।

उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से देसी पिस्तौल के साथ दो कारतूस और अपराध में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) राजीव रंजन ने बताया, ‘‘29 जुलाई की रात को गोलीबारी की एक घटना की सूचना मिली थी। पुलिस को पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) पर फोन से सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया था कि मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने अमन विहार स्थित एक मकान पर गोलीबारी की और फिर मौके से फरार हो गए।’’

शिकायतकर्ता, प्लाजा केबल्स में सेल्स एग्जीक्यूटिव अंकित यादव ने पुलिस को बताया कि वह और उनके परिवार के लोग रात करीब साढ़े 10 बजे घर पर थे, तभी उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी।

डीसीपी रंजन ने बताया, ‘‘जब वे बाहर निकले, तो उन्होंने दो अज्ञात हमलावरों को मोटरसाइकिल पर भागते देखा। घटनास्थल से एक कारतूस बरामद किया गया।’’

भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो किलोमीटर के दायरे में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और एक क्लिप में संदिग्धों को इलाके से भागते हुए देखा गया। मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर एक आरोपी के चाचा के नाम पर था।

डीसीपी ने कहा, ‘‘तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी का इस्तेमाल करके आरोपियों की पहचान की गई। पीछे बैठे हिमांशु ने ही गोली चलाई थी और आदित्य मोटरसाइकिल चला रहा था।’’

दोनों संदिग्धों को 30 जुलाई की शाम करीब सात बजे किराड़ी के सुखी नहर के पास रोका गया और उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने गोलीबारी में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली।

उन्होंने बताया कि हिमांशु के पास से एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए, जबकि आदित्य के पास से मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन