दिल्ली विश्वविद्यालय के एसओएल ने छात्रों को बिना पंजीकरण किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की सलाह दी

दिल्ली विश्वविद्यालय के एसओएल ने छात्रों को बिना पंजीकरण किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की सलाह दी

  •  
  • Publish Date - June 5, 2023 / 07:06 PM IST,
    Updated On - June 5, 2023 / 07:06 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय के मुक्त शिक्षा विद्यालय (एसओएल) ने सोमवार को छात्रों को परामर्श जारी कर कहा कि वे ऐसे कार्यक्रमों में शामिल न हों, जिनके लिए उन्होंने पंजीकरण नहीं कराया है।

भीड़ के कारण बिगड़े हालात के चलते यहां डिग्री वितरण कार्यक्रम रद्द किए जाने के दो दिन बाद यह परामर्श जारी किया गया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले छात्रों को डिग्री देने के लिए आयोजित ‘डिग्री मेले’ को एसओएल ने शनिवार को रद्द कर दिया था क्योंकि कार्यक्रम स्थल पर छात्रों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।

एसओएल के प्रधानाचार्य उमाशंकर पांडे द्वारा जारी परामर्श में कहा गया कि सभी वर्तमान और पूर्व छात्रों को बिना पूर्व पंजीकरण के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहिए।

इसमें कहा गया कि ऐसे आमंत्रित छात्रों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी जो अभद्र व्यवहार करते पाए जाएंगे।

भाषा शफीक नरेश

नरेश