पद्मश्री से सम्मानित इस महिला से बीमारी की हालत में कराया डांस, अस्पताल के खिलाफ उठी कार्रवाई की मांग

अस्पताल में कमला पुजारी को डांस करने पर मजबूर करने वाली महिला के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

  •  
  • Publish Date - September 3, 2022 / 04:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

forced Kamla Pujari to dance in hospital: भुवनेश्वर/कोरापुट, 3 सितंबर । ओडिशा के एक अन्य जनजातीय समूह ने उस महिला सामाजिक कार्यकर्ता के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है, जिसने कथित तौर पर, बीमारी की हालत में कमला पुजारी को कटक के अस्पताल से छूटते वक्त डांस करने पर मजबूर किया था। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

पुजारी को जनजातीय लोगों में जैविक खेती के वास्ते काम करने के लिए जाना जाता है और उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

इस मुद्दे पर लोगों द्वारा आक्रोश व्यक्त किये जाने के बाद कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों ने घटना की जांच के लिए प्रोफेसर जयंत पांडा के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया। अस्पताल में बीमार होने के बावजूद पुजारी को डांस करने पर मजबूर किया गया था।

read more: सड़क हादसे में कांग्रेस नेता का निधन, भड़के परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टरों को पीटा, गरमाया माहौल

समिति में एससीबीएमसीएच के रजिस्ट्रार, अविनाश राउत शामिल हैं और यह समिति अपनी रिपोर्ट अस्पताल के अधीक्षक को सौंपेगी।

पांडा ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हमने चिकित्सकों, नर्स, परिचारक, अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और अन्य के बयान पहले ही दर्ज कर लिए हैं। दो और लोगों से पूछताछ की जानी है और हम शनिवार को रिपोर्ट सौंप देंगे।”

उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता जेयपुर से ही पुजारी के साथ थी और उसे उनकी महिला परिचारिका के तौर पर जाना जाता था। पांडा ने कहा, “अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे (सामाजिक कार्यकर्ता) इसलिए प्रवेश दिया था क्योंकि वह भर्ती कराये जाने के समय पुजारी के साथ आई थी।”

सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा 72 वर्षीय पुजारी को डांस करने पर मजबूर करने पर पराजा समुदाय के विरोध जताने के एक दिन बाद अब भूमिया जनजाति ने भी घटना की निंदा की है।

read more:  ‘सिर्फ अल्लाह की इबादत करना है’ गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने पर मुस्लिम महिला को जारी हुआ फतवा

भूमिया जनजातीय समाज के नेता नरेंद्र कंडोलिया ने कहा कि ओडिशा की पूरी जनजातीय आबादी इस घटना की निंदा करती है। उन्होंने शुक्रवार को जेयपुर के उप- कलक्टर के जरिये सरकार को एक ज्ञापन सौंपा।

घटना प्रकाश में तब आई थी, जब एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक बुजुर्ग महिला सरकारी अस्पताल के आईसीयू में डांस करती नजर आ रही है।

सामाजिक कार्यकर्ता ममता बेहेरा को भी महिला के साथ नाचते देखा जा सकता था।

पुजारी ने अपने गृहनगर कोरापुट जिले के टीवी चैनलों से कहा, “मैं कभी डांस नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुझे मजबूर किया गया। मैं बार-बार मना कर रही थी लेकिन उसने (बेहेरा) नहीं सुनी। मैं बीमार थी और थकी हुई थी।” पुजारी के परिचारक राजीव हियाल ने कहा कि वह बेहेरा को नहीं जानतीं और उसने उनके साथ सेल्फी भी खींची थी।