कर्ज माफी की मांग: देशभर में नेशनल हाईवे पर किसान संगठनों का प्रदर्शन

कर्ज माफी की मांग: देशभर में नेशनल हाईवे पर किसान संगठनों का प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - June 16, 2017 / 02:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

कर्ज माफी की मांग मनवाने के लिए किसान संगठन आज देशभर में नेशनल हाईवे जाम कर रहे हैं. 62 किसान यूनियनों के संगठन राष्ट्रीय किसान महासंघ ने दोपहर 3 बजे तक जाम का आह्वान किया है. कर्ज माफी के अलावा किसानों को फसलों का उचित दाम दिलवाना और मध्यप्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करना भी उनकी मांगों में शामिल हैं. मंदसौर में पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत के बाद संगठन ने 10 जून को दिल्ली में हुई बैठक में हाईवे जाम करने का फैसला लिया था. इसके तहत किसानों ने पहले 11 से 15 जून तक कई जिलों में धरने-प्रदर्शन कर मांगें मनवाने के लिए दबाव बनाया. मंदसौर में किसानों की हत्या के मामले में महासंघ जल्द ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पास भी जाएगा.