Gurugram News: नवरात्र में मीट-मछली की दुकानें बंद करने की मांग, विश्व हिंदू परिषद ने डिप्टी कमीशनर को सौंपा ज्ञापन
Gurugram News: नवरात्र में मीट-मछली की दुकानें बंद करने की मांग, विश्व हिंदू परिषद ने डिप्टी कमीशनर को सौंपा ज्ञापन
Gurugram News | Photo Credit: IBC24
गुरुग्राम: Gurugram News विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की गुरुग्राम इकाई ने नवरात्र से पहले मांस और मछली की सभी दुकानों को तुरंत बंद करने की मांग करते हुए उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Gurugram News आधिकारिक बयान के अनुसार, ज्ञापन में कहा गया कि मंदिरों, शैक्षणिक संस्थानों और रिहायशी इलाकों के पास खुली ऐसी दुकानें श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत करती हैं तथा आम नागरिकों के लिए असुविधा का कारण बनती हैं। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि कई दुकानों में खाद्य सुरक्षा मानकों और स्वच्छता नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, जो जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन रहा है।
विहिप के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र तंवर ने बताया कि प्रशासन से धार्मिक और जन भावनाओं का सम्मान करने की अपील की गई है, साथ ही मांस और मछली की बिक्री पर रोक लगाने एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश जारी करने का अनुरोध किया गया है।

Facebook



