Demands Permission to Serve Liquor in Wedding to Election Commission

‘साहब घर में शादी है, शराब पिलाने के लिए अनुमति चाहिए’ निर्वाचन आयोग ने कहा- नहीं मिलेगी, लगी है आचार संहिता

'साहब घर में शादी है, शराब पिलाने के लिए अनुमति चाहिए'! Demands Permission to Serve Liquor in Wedding to Election Commission

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : February 20, 2022/7:26 pm IST

चंडीगढ़: Serve Liquor in Wedding विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने पूरे प्रदेश में ड्राई डे घोषित किया है। बता दें कि पंजाब में चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने के बाद सबसे ज्यादा अवैध शराब पकड़ी गई है। आंकड़ों की मानें तो यहां 500.70 करोड़ रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है। लेकिन चुनाव के दौरान मोहाली एक युवक ने निर्वाचन आयोग ने शादी समारोह में शराब पिलाने के अनुमति मांगी थी, जिसे आयोग ने अस्वीकार कर दिया है। वहीं कपूरथला के एक व्यक्ति की ओर से पैरागलाइडिंग करते हुए पर्चे फेंकने की अनुमति भी राज्य चुनाव विभाग से मांगी गई थी, जिसे नामंजूर कर दिया गया।

Read More: यहां के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सरकार ने इन सुविधाओं को बढ़ाने का किया ऐलान, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

Serve Liquor in Wedding मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एस करुणा राजू ने यह भी बताया कि चुनाव के मद्देनजर पंजाब राज्य में इस साईलेंस पीरियड के दौरान तक ड्राई डे घोषित किया गया है। इस दौरान शराब की बिक्री पर मुकम्मल पाबंदी रहेगी। उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के 3 किलोमीटर के घेरे में आते शराब के ठेकों को भी इस समय के दौरान ड्राई डे घोषित किया गया है।

Read More: शादी के बाद पहली बार ससुराल पहुंची दुल्हन, पत्नी को देखते ही भागा दूल्हा, जानिए क्या है माजरा

डॉ. राजू ने कहा कि वोटरों को भ्रमित करने के लिए शराब, नशीले पदार्थों और पैसे के वितरण की घटनाओं को रोकने के लिए सभी डीसी, सीपी और एसएसपी सख्त निगरानी रख रहे हैं। डा. राजू ने बताया कि अब तक 3467 एफआईआर दर्ज की गई हैं। जिनमें से 93 आइपीसी, 22 आरपी एक्ट, 203 प्रापर्टी डीफसमैंट, 40 कोविड-19 से संबंधित, 902 एनडीपीएस के अंतर्गत, 2109 आबकारी से संबंधित, 80 हथियारों से और 18 अन्य मामले हैं।

Read More: IND vs WI : वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, टीम इंडिया में हुए चार बदलाव, इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू 

उधर, पंजाब आबकारी विभाग की निगरान टीमों ने 35.43 करोड़ रुपये की 58.18 लाख लीटर शराब जब्त की है। वहीं, 2100 से ज्यादा एफआइआर दर्ज करवाई गई हैं। एनडीपीसी एक्ट के तहत अब तक 902 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। अलग-अलग टीमों ने 368.60 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ भी बरामद किए हैं। 32.52 करोड़ रुपए की बेनामी नकदी भी ज़ब्त की है।

Read More: महाशिवरात्रि पर इन 5 राशि वालों की चमकेगी किस्मत, बरसेगी भगवान भोलेनाथ की कृपा 

 
Flowers