Dengue cases increased: दिल्ली में बढ़ा डेंगू का कहर, एक हफ्ते में 304 नए मामले आए सामने

Dengue havoc increased in Delhi, 304 new cases were reported in a week

  •  
  • Publish Date - October 25, 2022 / 04:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

dengue increasing very fast in delhi: दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर डेंगू तेजी से पैर पसारने में लगा हुआ है। दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 304 नए मामले सामने आए है। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। दिल्ली में इस साल डेंगू के 1,876 मामले सामने आए हैं। लेकिन राहत की बात ये है कि अभी तक डेंगू की वजह से किसी की जान नहीं गई। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस साल अक्टूबर महीने में 12 दिनों के अंदर 635 मामले दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़े: दिवाली के बाद सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’, लेकिन पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर

डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित किए गए बेड

dengue increasing very fast in delhi: डेंगू के इन बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली के सभी अस्पतालों में 10 से 15 फीसदी बेड वेक्टर जनित बीमारियों के रोगियों के लिए खासतौर पर डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित रखा जाए. इसके लिए दिल्ली सरकार ने अस्पतालों और नर्सिंग होम को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि डेंगू, बुखार या किसी अन्य वेक्टर जनित बीमारी से पीड़ित किसी भी मरीज को अस्पताल में बिस्तरों की कमी के कारण एंट्री देने से मना किया जाए. इसके लिए अस्पताल अपने यहां कुल बेड की संख्या के 10 से 15 फीसदी बेड्स इन मरीजों के लिए आरक्षित रखे।

यह भी पढ़े: सुनक की पत्नी अक्षता को 2022 में इन्फोसिस से 126.61 करोड़ रुपये का लाभांश मिला