उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने समर्थकों से जन्मदिन न मनाने को कहा

उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने समर्थकों से जन्मदिन न मनाने को कहा

  •  
  • Publish Date - May 12, 2024 / 05:18 PM IST,
    Updated On - May 12, 2024 / 05:18 PM IST

बेंगलुरु, 12 मई (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने रविवार को अपने समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों से आग्रह किया कि वे राज्य में गंभीर सूखे के कारण 15 मई को उनका जन्मदिन न मनाएं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी बताया कि वह अपने जन्मदिन पर लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर भारत में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।

कर्नाटक ने 240 तालुकों में से 223 को सूखा प्रभावित घोषित किया है जिनमें से 196 को गंभीर रूप से सूखा प्रभावित श्रेणी में रखा गया है।

शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैं अपने समर्थकों और प्रशंसकों से आग्रह करता हूं कि वे राज्य में सूखे की स्थिति को देखते हुए 15 मई को मेरा जन्मदिन न मनाएं। कृपया इस वर्ष मेरे जन्मदिन के उपलक्ष्य में कोई कटआउट, बैनर, होर्डिंग्स न लगाएं या जन्मदिन कार्यक्रम आयोजित न करें।’’

शिवकुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘आप जहां भी हों, वहां से मुझे अपनी शुभकामनाएं भेज सकते हैं और आपका प्यार तथा स्नेह मेरे लिए पर्याप्त है।’’

भाषा संतोष नरेश

नरेश