‘जी राम जी’ विधेयक पर रास में चर्चा के बीच डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा : संसद का ‘मज़ाक’ जारी

‘जी राम जी’ विधेयक पर रास में चर्चा के बीच डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा : संसद का 'मज़ाक' जारी

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 09:49 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 09:49 PM IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर संसद का ‘मज़ाक’ बनाने का आरोप लगाया। ब्रायन ने यह टिप्पणी उच्च सदन में ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ पर चर्चा शुरू होने के बीच की।

तृणमूल सदस्य ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में विधेयक को ‘‘कठोर’’ बताया और कहा कि यह मनरेगा की ‘‘हत्या’’ करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘संसद का मज़ाक जारी है, मोदी-शाह स्टाइल में। राज्यसभा ने मनरेगा की हत्या करने वाले कठोर विधेयक पर चर्चा शुरू की…नियमों की परवाह कौन करता है? चर्चा बृहस्पतिवार शाम 6.40 बजे शुरू हुई। शुक्रवार को कम से कम तड़के दो बजे तक जारी रहेगी। आप कितना नीचे गिर सकते हैं।’’

राज्यसभा में ‘‘विकसित भारत- रोजगार गारंटी और आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक, 2025’’ पर चर्चा शुरू की। सभापति सीपी राधाकृष्णन ने शाम करीब पांच बजे सदस्यों को इस विधेयक की सूचना दी।

तृणमूल के नदीमुल हक ने कहा कि सदन की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में विधेयक पर चर्चा के लिए समय आवंटित नहीं किया गया था। हालांकि, सभापति ने ऐसे विधेयकों के उदाहरण दिए जिन्हें कार्य मंत्रणा समिति द्वारा समय आवंटित किए बिना राज्यसभा में लाया गया था।

भाषा अविनाश सुरेश

सुरेश