फटी रह गई पुलिस की आंखें, कार में मिला ये सामान, पांच लोग गिरफ्तार
फटी रह गई पुलिस की आंखें, कार में मिला ये सामान, पांच लोग गिरफ्तार! Desi pistol and sharp weapons were found from the car
जम्मू: Desi pistol and sharp weapons जम्मू कश्मीर के जम्मू शहर में गाड़ियों की जांच के दौरान एक कार से देसी पिस्तौल और तीन धारदार हथियार मिलने के बाद पांच लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जब कार को सतवारी चौक पर जांच के लिए रोका गया तो उसमें अमनदीप सिंह, सागर सिंह, अरुण सिंह, अजय सिंह और अजय प्रताप सिंह सवार थे।
Desi pistol and sharp weapons उन्होंने बताया कि गाड़ी की जांच करने पर एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस और तीन धारदार हथियार मिले। अधिकारी ने कहा कि वाहन में सवार सभी लोगों के खिलाफ शस्त्र कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Facebook



