देवी तुलजाभवानी की तलवार सुरक्षित: मंदिर ट्रस्ट

देवी तुलजाभवानी की तलवार सुरक्षित: मंदिर ट्रस्ट

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 10:45 PM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 10:45 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर, चार अगस्त (भाषा) देवी की तलवार सुरक्षित है और चोरी नहीं हुई है। श्री तुलजाभवानी मंदिर संस्थान ने यह स्पष्ट किया है।

इसने कहा है कि पिछले सप्ताह कुछ पुजारियों ने तलवार के चोरी होने का आरोप लगाया था।

मंदिर ट्रस्ट ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘पहले यह आरोप लगाया गया था कि तलवार चोरी हो गई है, जो सच नहीं है। तलवार का इस्तेमाल जून में वाराणसी के गणेश्वर द्रविड़ शास्त्री द्वारा एक अनुष्ठान में किया गया था। तलवार को वाकोजीबुवा मठ के प्रमुख को सौंप दिया गया है, ताकि वे तलवार पर दैनिक अनुष्ठान कर सकें।’

तुलजाभवानी मंदिर के कुछ पुजारियों ने शनिवार को आरोप लगाया कि देवी की तलवार गायब हो गई है।

प्राचीन श्री तुलजा भवानी मंदिर महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है।

देवी को कई मराठा परिवारों की ‘कुलदेवी’ माना जाता है।

छत्रपति शिवाजी महाराज देवी का आशीर्वाद लेने के लिए इस मंदिर में आते थे।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश