Indigo Flight Crisis : इंडिगो के खिलाफ DGCA का बड़ा एक्शन, करोड़ो का लगाया जुर्माना, इस बड़े अधिकारी पर गिरी गाज, जानें क्या है वजह
DGCA की जांच रिपोर्ट में इंडिगो की गंभीर लापरवाही उजागर हुई। एयरलाइन पर कुल ₹22.2 करोड़ का जुर्माना और ₹50 करोड़ की बैंक गारंटी का आदेश, साथ ही सीनियर वाइस प्रेसिडेंट को पद से हटाने की सिफारिश। DGCA ने भविष्य में सुधार के लिए ISRAS योजना लागू करने का भी निर्देश दिया है।
Indigo Flight Crisis/ Image Source : x
- DGCA ने इंडिगो पर कुल ₹22.2 करोड़ का भारी जुर्माना लगाया।
- एयरलाइन को ₹50 करोड़ की बैंक गारंटी जमा करने का आदेश, ISRAS के तहत सुधार लागू होगा।
- सीनियर वाइस प्रेसिडेंट को पद से हटाने और CEO को कड़ी चेतावनी देने
नई दिल्ली : इंडिगो फ्लाइट संकट मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई है, जिसमें एयरलाइंस की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। DGCA report डीजीसीए ने कड़ा रुख अपनाते हुए इंडिगो पर कुल 22 करोड़ 20 लाख रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही भविष्य में सुधार सुनिश्चित करने के लिए एयरलाइन को 50 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा करने का निर्देश दिया गया है, जिसे ‘इंडिगो सिस्टमिक रिफॉर्म एश्योरेंस स्कीम’ (ISRAS) के तहत एक सुधार ढांचे के रूप में लागू किया जाएगा।
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट को पद से हटाने की मांग
आपको बता दे जांच रिपोर्ट के अनुसार, इंडिगो का पूरा ध्यान संसाधनों के अधिकतम इस्तेमाल पर था, जिससे ‘रोस्टर बफर’ कम हो गया और संचालन क्षमता पर बुरा असर पड़ा। Indigo Airlines डीजीसीए ने इंडिगो के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट को उनके पद से हटाने और भविष्य में किसी भी जवाबदेह पद पर नियुक्त न करने का आदेश दिया है। साथ ही, एयरलाइन के सीईओ को संकट प्रबंधन और नियमों के सही आकलन में कमी के लिए कड़ी चेतावनी दी गई है।
अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि उड़ानों में देरी की मुख्य वजह जरूरत से ज्यादा ऑपरेशनों को ऑप्टिमाइज करना और सिस्टम सॉफ्टवेयर की खामियां थीं। Indigo Fine 22 Crore छह अलग-अलग प्रावधानों के उल्लंघन के लिए प्रति उल्लंघन 30 लाख रुपये का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया गया है । Indigo Systematic Reform Assurance Scheme नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इस अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। डीजीसीए अब अपने स्तर पर भी एक आंतरिक जांच कर रहा है ताकि सिस्टम की कमियों को दूर किया जा सके और यात्रियों को भविष्य में ऐसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
ह भी पढ़ें
- Deputy CM Ajit Pawar: उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे अजीत पवार ? महाराष्ट्र में फैमिली शो फ्लाप, चाचा-भतीजा मिलकर भी नहीं बचा पाए साख
- Bhopal Gas Tragedy: 40 साल पुराने जख्मों पर सरकार का बड़ा कदम, साफ हुआ यूनियन कार्बाइड परिसर, सीएम यादव ने कोर एरिया में उतरकर किया बड़ा ऐलान
- Vande Bharat Sleeper Express: देश को मिला पहला ‘वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस’.. सवारी सीधे कर सकेंगे लोकोपायलट से बात, जानें और भी खूबियां
- Raipur News: इस इलाके में दिल दहला देने वाला हादसा, घर में ताला लगाकर गया बेटा, अंदर जिंदा जला पिता, फायर ब्रिगेड टीम की बड़ी लापरवाही आई सामने
- Phool Singh Baraiya Statement: ‘रेप करने से तीर्थ यात्रा का मिलता है लाभ’ कहने वाले नेता ने किया राहुल गांधी का स्वागत, महिला कांग्रेस ने कहा गंदी बात, तो संत ने दी गोली मारने की नसीहत

Facebook


