Indigo Flight Crisis : इंडिगो के खिलाफ DGCA का बड़ा एक्शन, करोड़ो का लगाया जुर्माना, इस बड़े अधिकारी पर गिरी गाज, जानें क्या है वजह

DGCA की जांच रिपोर्ट में इंडिगो की गंभीर लापरवाही उजागर हुई। एयरलाइन पर कुल ₹22.2 करोड़ का जुर्माना और ₹50 करोड़ की बैंक गारंटी का आदेश, साथ ही सीनियर वाइस प्रेसिडेंट को पद से हटाने की सिफारिश। DGCA ने भविष्य में सुधार के लिए ISRAS योजना लागू करने का भी निर्देश दिया है।

Indigo Flight Crisis : इंडिगो के खिलाफ DGCA का बड़ा एक्शन, करोड़ो का लगाया जुर्माना, इस बड़े अधिकारी पर गिरी गाज, जानें क्या है वजह

Indigo Flight Crisis/ Image Source : x

Modified Date: January 17, 2026 / 11:27 pm IST
Published Date: January 17, 2026 11:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • DGCA ने इंडिगो पर कुल ₹22.2 करोड़ का भारी जुर्माना लगाया।
  • एयरलाइन को ₹50 करोड़ की बैंक गारंटी जमा करने का आदेश, ISRAS के तहत सुधार लागू होगा।
  • सीनियर वाइस प्रेसिडेंट को पद से हटाने और CEO को कड़ी चेतावनी देने

नई दिल्ली : इंडिगो फ्लाइट संकट मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई है, जिसमें एयरलाइंस की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। DGCA report डीजीसीए ने कड़ा रुख अपनाते हुए इंडिगो पर कुल 22 करोड़ 20 लाख रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही भविष्य में सुधार सुनिश्चित करने के लिए एयरलाइन को 50 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा करने का निर्देश दिया गया है, जिसे ‘इंडिगो सिस्टमिक रिफॉर्म एश्योरेंस स्कीम’ (ISRAS) के तहत एक सुधार ढांचे के रूप में लागू किया जाएगा।

सीनियर वाइस प्रेसिडेंट को पद से हटाने की मांग

आपको बता दे जांच रिपोर्ट के अनुसार, इंडिगो का पूरा ध्यान संसाधनों के अधिकतम इस्तेमाल पर था, जिससे ‘रोस्टर बफर’ कम हो गया और संचालन क्षमता पर बुरा असर पड़ा। Indigo Airlines  डीजीसीए ने इंडिगो के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट को उनके पद से हटाने और भविष्य में किसी भी जवाबदेह पद पर नियुक्त न करने का आदेश दिया है। साथ ही, एयरलाइन के सीईओ को संकट प्रबंधन और नियमों के सही आकलन में कमी के लिए कड़ी चेतावनी दी गई है।

अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि उड़ानों में देरी की मुख्य वजह जरूरत से ज्यादा ऑपरेशनों को ऑप्टिमाइज करना और सिस्टम सॉफ्टवेयर की खामियां थीं।  Indigo Fine 22 Crore  छह अलग-अलग प्रावधानों के उल्लंघन के लिए प्रति उल्लंघन 30 लाख रुपये का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया गया है । Indigo Systematic Reform Assurance Scheme  नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इस अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। डीजीसीए अब अपने स्तर पर भी एक आंतरिक जांच कर रहा है ताकि सिस्टम की कमियों को दूर किया जा सके और यात्रियों को भविष्य में ऐसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

 ⁠
ह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I’m Sneha Singh, a journalist and storyteller committed to ethical, ground-level, and impact-oriented reporting. A Gold Medalist in Journalism & Mass Communication, I believe in telling stories with accuracy, sensitivity, and purpose. Currently working with IBC24, I specialize in content writing, news production, and modern storytelling bridging facts with human experiences to inform, engage, and inspire audiences..