धामी ने विंटरलाइन कार्निवल साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई

धामी ने विंटरलाइन कार्निवल साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई

  •  
  • Publish Date - December 27, 2022 / 06:27 PM IST,
    Updated On - December 27, 2022 / 06:27 PM IST

देहरादून, 27 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मसूरी में चल रहे विंटरलाइन कार्निवल के तहत आयोजित साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को मसूरी में वार्षिक कार्निवल का उद्घाटन किया था। उन्होंने आज साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि विंटरलाइन कार्निवल का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है और देहरादून साइकिल रैली पर्यटकों को आकर्षित करने की नीति का हिस्सा है।

धामी ने कहा कि उत्तराखंड की प्राकृतिक खूबसूरती पर्यटकों को आकर्षित करती है और राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि सड़क, रेल और हवाई संपर्क का तेजी से विस्तार किया जा रहा है और नए स्थल विकसित किए जा रहे हैं।

कार्निवल में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक वर्ष के इस समय में मसूरी की यात्रा करते हैं और ‘विंटरलाइन’ को निहारते हैं। ‘विंटरलाइन’ मौसम संबंधी खूबसूरत परिघटना है जिसमें सूर्यास्त के समय क्षितिज पर एक सुनहरी रेखा दिखती है। दुनिया के कुछ ही स्थानों से ‘विंटरलाइन’ दिखाई देती है और मसूरी उनमें से एक है।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा