डीएचएफएल घोटाला: सीबीआई ने तैयबा मेहता एवं मनजीत बावा की 34करोड़ रू की पेटिंग जब्त की

डीएचएफएल घोटाला: सीबीआई ने तैयबा मेहता एवं मनजीत बावा की 34करोड़ रू की पेटिंग जब्त की

  •  
  • Publish Date - July 8, 2022 / 09:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने डीएचएफएल द्वारा 34,615 करोड़ रूपये की कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में तीन स्थानों पर तलाशी अभियान के दौरान मशहूर चित्रकारों– तैयब मेहता और मनजीत बावा की दो पेंटिंग जब्त कीं, जिनकी कीमत करीब 34 करोड़ रुपये है।

अधिकारियों ने बताया कि इस तलाशी के दौरान 27 करोड़ रूपये मूल्य की मेहता की पेंटिंग तथा 7.7 करोड़ रूपये की बावा की पेंटिंग समेत कई चित्र एवं मूर्तिया (करीब 40 करोड़ रूपये मूल्य की) , नकद एवं अन्य अभियोजनयोग्य दस्तावेज जब्त किये गये।

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने मुम्बई में रेबेका दीवान एवं अजय रमेश नवांदर के परिसरों तथा महाबलेश्वर में दीवान विला की तलाशी की।

सीबीआई ने कहा कि कुख्यात वांछित अपराधियों के साथ नवांदर के संदिग्ध संबंध पर भी उसकी नजर है।

उसने एक बयान में कहा, ‘‘ जांच के दौरान यह पाया गया कि प्रवर्तकों ने धनराशि की कथित रूप से हेराफेरी की एवं विभिन्न निकायों में उसे निवेश किया। यह भी आरोप है कि प्रवर्तकों ने इसी धनराशि में से 55 करोड़ रूपये से ज्यादा की महंगी पेंटिंग एवं मूर्तियां खरीदीं।’’

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश