दीघा अंतरराष्ट्रीय आकर्षण का पर्यटक केंद्र बनेगा : ममता ने जगन्नाथ मंदिर उद्घाटन से पहले कहा

दीघा अंतरराष्ट्रीय आकर्षण का पर्यटक केंद्र बनेगा : ममता ने जगन्नाथ मंदिर उद्घाटन से पहले कहा

  •  
  • Publish Date - April 28, 2025 / 06:35 PM IST,
    Updated On - April 28, 2025 / 06:35 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

दीघा (पश्चिम बंगाल), 28 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को उम्मीद जतायी कि 30 अप्रैल को नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन के बाद दीघा एक अंतरराष्ट्रीय आकर्षण का पर्यटक केंद्र बन जाएगा।

दीघा पश्चिम बंगाल के दक्षिणी भाग में पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक लोकप्रिय समुद्री ‘रिसॉर्ट’ शहर है।

सोमवार दोपहर यहां पहुंचीं बनर्जी ने कहा कि यह मंदिर अगले कई हजार वर्षों तक लोगों के समागम स्थल के रूप में काम करेगा।

बनर्जी ने कहा, ‘‘यह मंदिर निश्चित रूप से राज्य के लिए एक नया आयाम जोड़ेगा। दीघा अंतरराष्ट्रीय आकर्षण का एक पर्यटक केंद्र बन जाएगा। यह सद्भाव का स्थान बनेगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘समुद्र के कारण दीघा का एक विशेष आकर्षण है। अब, अगर यह तीर्थस्थल बन जाता है, तो अधिक पर्यटक यहां आएंगे। मुझे लगता है कि मूर्तिकारों ने शानदार काम किया है।’’

दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन 30 अप्रैल को ‘अक्षय तृतीया’ के शुभ अवसर पर किया जाएगा। यह पुरी के 12वीं सदी के मंदिर जगन्नाथ मंदिर की प्रतिकृति है।

मुख्यमंत्री ने जगन्नाथ मंदिर के भव्य उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा, ‘‘अनुष्ठान…यज्ञ कल तक जारी रहेंगे। परसों मूर्तियों की स्थापना की तैयारी होगी। उसके बाद उद्घाटन होगा।’’

दीघा पुरी से करीब 350 किलोमीटर की दूरी पर है।

भाषा राजकुमार माधव

माधव