डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से रू-ब-रू हुए मोदी, कहा डिजिटल पेमेंट से भ्रष्टाचार पर लगी रोक

डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से रू-ब-रू हुए मोदी, कहा डिजिटल पेमेंट से भ्रष्टाचार पर लगी रोक

  •  
  • Publish Date - June 15, 2018 / 09:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों को नमो एप के माध्यम से संबोधित किया।  इस दौरान  प्रधानमंत्री मोदी ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब डिजिटल पेमेंट से बिचौलिओं की मिलीभगत खत्म हो गई है।

 

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी डिजिटल इंडिया पर काफी जोर दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य देश के हर नागरिक को डिजिटल की दुनिया से जोड़ना है।  इसी एक संकल्प को लेकर पिछले 4 वर्षों से हमारी सरकार काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चाहे गांवों को फाइबर ऑप्टिक से जोड़ना हो, करोड़ों लोगों को डिजिटली साक्षर करना हो, सरकारी सेवाओं को मोबाइल के माध्यम से हर व्यक्ति के हाथ में पहुंचाना हो, या फिर  इलेक्ट्रिक मेन्यूफैक्चरिंग को देश में विकसित करना हो, स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देना हो ऐसे अनेक प्रकरणों के माध्यमों से हमारी सरकार डिजिटल के क्षेत्र में काम कर रही है।

 

नमो ऐप पर डिजिटल इंडिया के कारण देश भर में आ रहे बदलाव का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब किसानों को भी मौसम की जानकारी लेने के लिए या फिर मिट्टी की जानकारी लेने के लिए ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है। उन्होंने देश भर में संचार क्रांति से होने वाले फायदे का जिक्र करते हुए कहा कि अब इनकम टैक्स भरने, बिजली या पानी का बिल भरने या फिर रेल टिकट के लिए घंटों लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ती। अब तो सीधे डिजिटल सेवा के माध्यम से घर बैठे ही सारे काम निपटा लिए जाते हैं बल्कि, अब ये सारे काम तो उंगली भर की दूरी पर रह गए हैं।

 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के चार साल पूरा होने के बाद अब अपनी बड़ी योजनाओं को लेकर जनता से रू-ब-रू हो रहे हैं। मोदी की कोशिश उनकी सरकार के चार साल के कार्यकाल के दौरान हुए काम-काज से लोगों को अवगत कराना भी है। इसी कड़ी में डिजिटल इंडिया के जरिए फायदा उठाने वाले लोगों से उन्होंने बात की है।  इस दौरान डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री से अपने क्षेत्र में हुए डिजिटलीकरण के बारे में बताया।