नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी के साथ बैठक में दोनों देशों के संबंधों में ‘ठोस प्रगति’ सहित रणनीतिक सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
हयाशी मुख्य रूप से चार देशों के समूह ‘क्वाड’ के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए भारत की यात्रा पर आये हैं।
जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘विदेश मंत्री योशिमासा हयासी की भारत की प्रथम यात्रा पर उनकी मेजबानी कर खुश हूं। अपनी गर्मजोशी भरी और मैत्रीपूर्ण बातचीत जारी रखी। हमारे द्विपक्षीय संबंध के विभिन्न विषयों में ठोस प्रगति पर चर्चा की। तीसरे देशों में हमारे सहयोग पर भी चर्चा की।’’
क्वाड की बैठक में विदेश मंत्रियों ने एक स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि यह कानून का शासन, संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता तथा विवादों के शांतिपूर्ण समाधान का पुरजोर समर्थन करता है।
भाषा सुभाष नरेश
नरेश